राजस्थान साहित्यिक आंदोलन 11 फरवरी को अजमेर में

भारतीय साहित्य, संस्कृति और मीडिया विषय पर होगी परिचर्चा
मीडिया एक्शन फोरम के अजमेर संभाग की कार्यकारिणी के विस्तार एवं आगामी कार्यो पर होगी चर्चा

अजमेर। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार अनिल सक्सेना के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के तहत 11 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से अजमेर के चावला होटल में भारतीय साहित्य, संस्कृति और मीडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
इस परिचर्चा में अजमेर संभाग के चुनिंदा साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
साहित्यिक परिचर्चा के पश्चात अजमेर संभाग के पदाधिकारीयों द्वारा संभाग के कार्यकारिणी विस्तार पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम द्वारा पत्रकारों के हित में लिए जा सकने वाले मुद्दों एवं सामाजिक सरोकार के कार्यो पर भी चर्चा की जाएगी ।
आज शनिवार को अजमेर संभाग के अध्यक्ष पवन सैन, संभाग उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, संभाग महासचिव मों. नजीर कादरी, अजमेर ज़िलाध्यक्ष कोसिनिक जैन, अजमेर शहर अध्यक्ष मनोज कुमार दाधिच, शहर उपाध्यक्ष तीर्थ विजारिया, संभाग प्रकोष्ठी प्रभारी किशोर बरयानी, विधिक सलाहकार शैलेन्द्र सिह परमार आदि ने बैठक कर कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी दी गई ।

error: Content is protected !!