अजमेर । नगर निगम अजमेर वार्ड 62 में विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए आज क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में टाटा पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया।
क्षेत्रीय पार्षद तुनवाल ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अजमेर की कच्ची बस्ती इंदिरा कॉलोनी घुघरा घाटी मे 25 से 30 साल से रहने वाले लोगों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए टाटा पावर कोताही कर रही है।
उन्होंने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी श्रीमती रेखा ने विद्युत कनेक्शन के लिए 70 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आज तक कनेक्शन जारी नहीं किया गया। रेखा देवी का परिवार आज भी अंधेरे में है।
उन्होंने बताया कि टाटा पावर के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लोहे के पोल हटाने के लिए सर्वे करवाया गया था । परन्तु टाटा पावर ने आज तक लोहे के पोल नहीं हटाए हैं और नहीं संतोषजनक जवाब दिया है।
पार्षद तूनवाल ने बताया कि जोनल मैनेजर प्रशांत मिश्रा द्वारा क्षेत्रीय जन समस्याओं के लिए कई बार दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। मेरे वार्ड में कई नए कनेक्शन के आवेदन कई महीनो से लंबित है ।
पार्षद तुनवाल ने टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर सात दिवस में समस्त क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है । उन्होंने बताया की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।