अजमेर 13 फरवरी। सप्तक संस्था की ओर से बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम वसंतोत्वसव भारत माता पूजन में मुंबई से प्रस्तुति देने आई शास्त्रीय गायिकाओं अनुजा वालुनजकर कानूनगो व चेतना खड़े तवकर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान व महाराजा दाहरसेन स्मारक का भ्रमण किया व समारोह समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व दुशाला भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गायिकाओं ने सम्राट के समक्ष गीत प्रस्तुत किये व गायिका अनुजा ने कहा कि उन्हें पृथ्वीराज चौहान और दाहर सेन की वीरगाथा और उनके द्वारा दिए गए बलिदान के बारंे में बारीकी से समझने को मिला व स्मारक और आसपास की बनावट को देखकर मन अति प्रसन्न हुआ। यहां पर बनाई गई चट्टानों की रखरखाव बिल्कुल प्राकृतिक तौर पर की गई है उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में वीर पुरुषों की गाथा को समझने के लिए यह स्मारक एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।
इस मौके पर गायिका चेतना ने कहा कि स्मारकों को देखने का मौका मिला कहा कि युवा पीढ़ी को वीर महापुरूषों के बलिदान की जानकारी होना आवश्यक है, पर्यटक अजमेर आते हैं उन्हें इन दोनों स्मारकों पर आकर जरूर भ्रमण करना चाहिए, वह स्मारक की बनावट और शहीदों की शहादत के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए ताकि वह भी शहीदों के प्रति अंतर मन से नतमस्तक होकर वीरगाथाओं की जानकारी ले सकें।
इस मौके पर वनीता जैमन, भारतेश मंगल, नितिन सोनी, रवि कुमार जैन सहित पृथ्वीराज चौहान और दाहरसेन स्मारक समारोह समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059
