जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में स्थाई समितियों की बैठक कर, दिये आवष्यक दिषा निर्देष

दिनांक 13.02.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति, ग्रामीण विकास समिति, वित्त एवं कराधान स्थाई समिति, षिक्षा स्थायी समिति बैठक, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति तथा विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त जिला परिषद सदस्यगण सहित जिला स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहें। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद सदस्यगण सें विभिन्न प्रषासनिक एवं विकासात्मक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निम्न निर्देष प्रदान किये गये।
1. जिला प्रमुख द्वारा राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवे वित्त आयोग संबंधित कार्यो की प्रगति की चर्चा कर जिला स्तरीय अधिकारिगण को निर्देष प्रदान किये कि स्वीकृत कार्या को शीघ्र पूर्ण कराने व जो स्वीकृत कार्य प्रारम्भ नहीं किये गये है, के लिए संबंधित ग्राम सेवक, सरपंच के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने, वह जिन कार्यो की तकमीना आज दिनांक तक जिला परिषद कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है, के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता के वि़रूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये।
2. जिला प्रमुख महोदया को विभिन्न जिला परिषद सदस्यगण द्वारा अवगत काराया गया कि आपके द्वारा उद्धाघन एवं लोकार्पण कार्य के आदिनांक तक कई स्थानों पर षिलापटट चस्पा नहीं किय गये है जिसे जिला प्रमुख ने गम्भीरता से लेते हुऐ अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के निर्देष प्रदान किये कि संबंधित कार्यो की सूचना मय जिला टेग फोटो प्राप्त की जावें साथ निर्देषों की पालना नहीं करने वाले अधिकारी एवं कार्मिकगण के विरूद्ध सीसीए नियमों के तहत कार्यवाही की जावें।
3. विभिन्न जिला परिषद सदस्यगण द्वारा जिला प्रमुख को अवगत कराया कि सदस्यगण द्वारा अग्रेषित कार्यो को महानरेगा प्लान में नहीं जोडा जाता जिस पर जिला प्रमुख ने सख्त रूख अपनाते हुऐ अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष प्रदान किये कि जिला परिषद सदस्गण द्वारा प्रत्येक कार्य को आगामी महानरेगा प्लान में जोडने हेतु विकास अधिकारीगण से स्वयं वार्ता व पत्राचार कर कार्या को जोड कर सदस्यगण को अवगत कराया जायें तत्पष्च्यात ही प्लान बैठक हेतु अग्रेषित किया जावें।
4. जिला प्रमुख द्वारा प्रषासनिक कार्यो की चर्चा में सज्ञान में आया कि विभिन्न विकास अधिकारीगण नियम विरूद्ध तरीके से ग्राम विकास अधिकारीगण एवं कनिष्ठ सहायकगण को कार्य व्यवस्थार्थ व प्रतिनियुक्त कर रहें है, पर नियमानुसार कार्यवाही कर, रोक लगाई जावें साथ ही निर्देष प्रदान किये जावें की प्रषासनिक निर्णयों का सक्षम स्तर से स्वीकृत व अनुमोदित कराया जावें।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 30.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

1. हरकू देवी निवासी बरल ा तह. बिजयनगर ने अवगत कराया कि प्रार्थीया के पति गणेष द्वारा बरल ा में 1111 वर्गगज भूमि नाहर, पीरूलाल, पाबूलाल व धर्मीचन्द्र पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम बरल से दिनांक 11.06.1982 को खरीदी गई थी जिस पर प्रार्थीया के पति द्वारा विभिन्न विकाय कार्य करवाये गये थे। सरपंच ग्राम पंचायत बरल ा द्वारा नोटिस चस्पा किया गया जिस पर कोई भी खसरा नं. अंकित नही है और कहा गया कि प्रार्थिया अवैध अतिक्रमी है। प्रार्थीया के मकान को रास्ता बताया गया है। सरपंच द्वारा बिना किसी कारण के परेषान किया जा रहा है। प्रार्थीया ने जॉच करवाने एवं न्याय दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
2. समस्त ग्रामवासी ग्राम रामसर ने अवगत कराया कि ग्राम रामसर में नरेगा कार्य हेतु प्रार्थीगण द्वारा नाम लिखवाया जाता है तो ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक शैतान माली द्वारा नामों को काट दिया जाता है तथा इसकी मिलीभगत से ही नरेगा कार्यो हेतु नाम लिखा जाता है। शैतान माली के द्वारा फर्जी हाजरी चलाई जाती है तथा हर मस्ट्रोल के 1500 रू. लिये जाते है। जब नाम काटे जाने का विरोध किया जाता है तो शैतान माली द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। रामसर के सरपंच व ग्राम सेवक द्वारा भी हर मेट से 2000 रू. लिये जाते है और कहा जाता है कि जो नाम मेट बतायेंगे वो ही लिखे जायेंगे। प्रार्थीगण ने फर्जीवाड़े को बन्द करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. नाथूसिंह राठौड़ निवासी ग्राम खीरियां, तह. सरवाड़ ने अवगत कराया कि ग्राम खीरियां के निवासी स्व. सूरजभान सिंह नरूका पुत्र छोटू सिंह द्वारा ग्राम खीरियां के बड़े तालाब के पास स्थित ग्राम पंचायत व सरकारी कुंआ जिसका नाम नौचौकिया है, पर कब्जा कर लिया गया है। सूरजभान सिंह पूर्व में जलदाय विभाग सरवाड़ मे हेल्पर के पद पर कार्यरत था। प्रार्थी ने उक्त कुंऐ को कब्जा मुक्त करवाने एवं सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. कमरूद्दीन वार्ड पंच ग्राम पंचायत सोमलपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सोमलपुर के वार्ड सं. 9 में किसी भी तरह का विकास कार्य नही हुआ है तथा वार्ड सं. 10 में आये दिन विकास कार्य करवाये जा रहे है। प्रार्थी ने इसकी प्रषासनिक तौर पर गहन जॉच करवाये जाने हेतु निवेदन किया हैं।
5. शहबाना बानो ग्राम चाचियावास में अवगत कराया कि प्रार्थीयां का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हुआ है जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थीयां ने शीघ्र ही इस योजना का लाभ दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
6. सुप्यार चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत साम्प्रोदा पंचायत समिति श्रीनगर ने अवगत कराया कि ग्राम साम्प्रोदा व ग्राम केरियाखुर्द में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण निजी भवन में चलाया जा रहा है जिससे बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। प्रार्थी ने भवन बनवाने हेतु निवेदन किया है।
7. हिम्मत सिंह निवासी केसरपुरा मेवाड़िया, पीसांगन ने अवत कराया कि पीने के पानी की रसीदे कटवा रखी है तो भी कनेक्षन नही दिया गया है। प्रार्थी ने कनेक्षन दिलवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
8. विजयसिंह निवासी ग्राम मेवाडिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी ग्राम मेवाडिया केसरपुरा तह. पीसांगन के ख.न. 850 पर लगभग 500 वर्ष पुराना कब्जा है। प्रार्थी ने भूमि का आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है।
9. मुन्नी देवी ग्राम पंचायत श्रीनगर ने अवगत कराया कि सन् 2023 में शहरी आवास हेतु 150000 रू. स्वीकृत हुये थे जिसमें 60000 रू. आ चुके है परन्तु 90000 की राषि बकाया है। प्रार्थीया नरेगा मे मजदूरी करती है जिसके एक मात्र लड़का है जो कि विकलांग है। प्रार्थिया ने बकाया राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
10. दिलीप जाग्रत रेगरान मौहल्ला पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पिता श्री बुद्धालाल जग्रत षिक्षा विभाग में पुस्तकाल्याध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे जिनकी राजकीय सेवा में रहते हुये मृत्यु हो गई थी। प्रार्थी को आज दिनांक तक अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ नही मिल पा रहा है जबकि प्रार्थी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा चुका है एवं समस्त आवष्यक दस्तावेज जमा करवा दिये गये है। प्रार्थी ने अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिलवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
11. उदयसिंह निवासी राजगढ़ तह. नसीराबाद ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत राजगढ़ की चारागाह भूमि ख.न. 1222 पर भंवरसिंह पुत्र श्री मल्ला सिंह रावत ने चारो ओर तारबंदी करके अतिक्रमण कर रखा है तथा मवेषियो को भी चरने नही देता है अगर कोई मवेषी घुस जाये तो मालिको के साथ गली गलौच व मारपीट करता है प्रार्थी ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया हैं
बैठक में उपजिला प्रमुख श्री हगामी लाल चौधरी एवं जिला परिषद सदस्यगण श्री राजेन्द्र बागड़ी, श्री दिलीप पचार, श्री जगदीष गौरा, श्री गणेष गुर्जर, श्रीमती ललिता गुर्जर, श्रीमती ईन्द्रा धाकड़, श्रीमती गौरा देवी मूण्ड, श्रीमती साबरा बानो, श्रीमती पांची देवी, श्री सीताराम कुमावत, श्री श्रवण सिंह रावत, श्री श्रीलाल तंवर व अन्य जनप्रतिनिधिगण श्री नन्दाराम मुण्ड, श्री राजू फाफना, श्री अमिन पठान सहित सुश्री प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, पूनम भरगड़ सीओ ट्रेफिक, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री संजय सावलानी उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), श्री डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!