केंद्र सरकार किसान विरोधी – डॉ सुनील लारा

आज दिनांक 14 फरवरी 2024 – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने बयान जारी कर बताया कि आज पूरा देश किसान एकता की झलक देख रहा है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि सरकार अन्नदाताओं के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव कर रही है। किसानों को रोका जा रहा है उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन किए जा रहे हैं, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, हरियाणा और पंजाब के बार्डर पर ऐसी किले बंदी की गई है कि मानो वह देश के दो राज्य नहीं बल्कि दो देशो का बॉर्डर है, आंदोलन करना एक लोकतांत्रिक हक है और केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार इसे छीन नहीं सकती, और सरकार का यह अड़ियल रवैया किसी के लिए भी अच्छा साबित नहीं हों सकता। एक तरफ केन्द्र सरकार चौधरी चरण सिंह एवं एम.एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है और दूसरी तरफ इन्हीं दो को आदर्श मानकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर कानून बनाने की मांग कर रहे। किसानों पर आसूं गैस और वॉटर कैनन चला रही है। यह असंवेदनशीलता की पराकाष्टा है। कांग्रेस पूरी तरह किसानों के पक्ष में खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने घोषणा की है कि केन्द्र में सरकार बनने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एम.एस.पी की गारंटी देंगे। यह कदम किसान परिवारों की समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है। ‘प्रदेश कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन करती है’ और सभी किसानों से निवेदन करती है कि इस आंदोलन में जिस भी तरह हो सकता है अपनी मजबूत भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें।
डा. सुनील लारा
सचिव

error: Content is protected !!