आज दिनांक 19.02.2024 को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन अजमेर के सत्र 2024-2026 हेतु चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें डॉ. राजकुमार जयपाल अध्यक्ष पद पर व डॉ. हरबंस सिंह दुआ सचिव पद व डॉ. भरत छबलानी कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया । चुनाव अधिकारी डॉ. राजेश गोयल एवं डॉ. जितेन्द्र चौधरी ने घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद डॉ. राजकुमार जयपाल एवं महासचिव पद पर डॉ. हरबंस सिंह दुआ को सर्व सहमति से निर्वाचित घोषित किया गया ताकि किसी भी अन्य चिकित्सक द्वारा उक्त पदों पर दावेदारी प्रस्तुत नही की गई। निर्वाचित होने पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. राजकुमार जयपाल एवं डॉ. हरबंस सिंह दुआ को माला पहनाकर अभिनन्दन किया। डॉ. राजकुमार जयपाल IMA, Ajmer के लगातार अध्यक्ष पद रहते हुए डॉक्टर के हितों में लगातार कार्य किया है तथा समय-समय पर प्रति माह मीटिंग रखते हुए चिकित्सा क्षेत्र में आने वाली नई तकनीकि के बारे में अवगत कराते रहे है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने एसोसिएशन की आगामी गतिविधियों के बारे जानकारी देते हुए अवगत कराया कि चिकित्सालय के सामने स्थित IMA के भवन का पुर्न निर्माण एवं उद्धार शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसे क्लब के रूप में विकसित किया जायेगा व मीटिंग हॉल का भी निर्माण किया जायेगा ताकि चिकित्सक वहां नियमित रूप से अपनी बैठके कर सके। साथ ही गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जायेगा, जिसमें बाहर से आने वाले चिकित्सक रह सकेगें।
डॉ हरबंस सिंह दुआ महासचिव, IMA, Ajmer
डॉ. राजकुमार जयपाल महासचिव, IMA, Ajmer