निम्बार्क पीठ काचरिया किशनगढ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु श्री जय कृष्ण जी देवाचार्य के कर कमलों द्वारा अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा का अभिनंदन पत्र भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया ।सागर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय अणुव्रत प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका उद्धाटन निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर जय कृष्ण देवाचार्य जी द्वारा किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। समिति अध्यक्ष द्वारा उन्हें अणुव्रत साहित्य भेंट किया गया ।
इस अवसर पर अणुव्रत गीत संगान भी किया गया और
सागर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन गढ के 96 वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर कला संस्कृति और विरासत से सम्बन्धित सामग्री की विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें हमारी समृद्ध विरासत और इतिहास की जानकारी के साथ हमारे पूर्वजों की कला साधना के बेह्तरीन नमूने, हस्त लिखित पांडुलिपियों और रियासत कालीन स्टाम्प पेपर,डाक सामग्री,पुराने
बाट , जन्म कुंडली एवं प्राचीन नक्शे आदि सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सेंकड़ों विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय स्टाफ और आगंतुक गणमान्य नागरिकों द्वारा अवलोकन किया गया । दर्शकों ने जिज्ञासा एवं उत्सुकता के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विरासत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष बी एल सामरा के श्रम साध्य पुरुषार्थ और मेहनत की भूरि भूरि प्रशंसा की। निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु श्री जय कृष्ण देवाचार्य जी के सान्निध्य में विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बी एल सामरा का सार्वजनिक रूप से नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया और आचार्य जी द्वारा शुभ आशीर्वाद प्रदान किया जिसका उपस्थित जन समुदाय द्वारा कर तल ध्वनि से अभिवादन किया !
