रूपश्री जैन का दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष पद पर मनोनयन

आज दिनांक 24 फरवरी 2024 शनिवार को महासमिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा के वैशाली नगर स्थित निवास पर दिगम्बर जैन महासमिति( दिल्ली) महिला राजस्थान अंचल की मीटिंग हुई

महासमिति की शकुंतला रावत (प्रदेश अध्यक्ष), सुनीता गंगवाल (महामन्त्री) व शीला सेठी (प्रकोष्ठ मंत्री) की देख रेख में एवम उनकी अनुशंसा पर दिगम्बर जैन महासमिति महिला अजमेर संभाग के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से रूपश्री जैन का मनोनयन हुआ इसके साथ ही नवल छाबड़ा एवम शैल पाटनी (उपाध्यक्ष), रेणु पाटनी (मंत्री), अनुभा बाकलीवाल (सहमंत्री), सुनीता गंगवाल (कोषाध्यक्ष), बीना गदिया (महिला प्रकोष्ठ मंत्री), कला बज एवं कविता सेठी (सांस्कृतिक मंत्री), अंजू पाटनी( प्रचार प्रसार मंत्री), मंजुला जैन (युवा प्रकोष्ठ मंत्री) का मनोनयन किया गया।

इस अवसर पर मुकेश बोहरा व प्रकाश पाटनी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रो. सुशील पाटनी (जिला अध्यक्ष), एवं अन्य गणमान्य जिनमे प्रमुख प्रीति जैन, अरुणा गदिया, सुप्रिया सेठी, मधु पहाड़िया,अंतिमा लुहाड़ियां, संगीता साल्गिया, प्रभा गंगवाल, शिखा सोगानी, रजनी पाटनी,मीना बड़जात्या आदि उपस्थित रहे l

अजमेर संभाग की आगे की कार्यकारिणी का विस्तार 1- मार्च- 24 के पश्चात किया जायेगा
* मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!