राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के बोर्ड परीक्षाओं के विधार्थियो को शिक्षक व विधार्थियो ने भारतीय परम्परा अनुसार तिलक व मुँह मीठा करवाकर विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना करी।
इस अवसर विधार्थियो ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दि।
उपस्थित शिक्षकों ने विधार्थियो को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन से राजेंद्र परोदा रहे।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने विधार्थियो को परीक्षाओं के साथ जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश प्रेषित किया ।
कार्यक्रम के दौरान मेघराज मुंडवाड़िया,वंदना शर्मा,सीमा सोनी रामेश्वर परिहार रामदेव कालेल अमिता अग्रवाल मिनी उबाना मनोज शर्मा वेद प्रकाश शर्मा चंद्र प्रकास सतीश शर्मा हेमलता संजू जैदिया निधि चाहर रमेशचंद अश्विनी चिड़ीवाल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
