श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 27.02.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

1. दिनेश कुमार टांक जिला परिषद सदस्य वार्ड 11 ने अवगत कराया कि ग्राम मसूदा में खटीक समाज का मुक्तिधाम स्थल है जिसकी तीन बीघा भूमि समाज के शमषान स्थल के तौर पर राजस्व रिकाॅर्ड मे दर्ज नही है, इस कारण कई बार अतिक्रमी एवं अन्य समाज के लोगो से विरोध की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा उक्त भूमि की चारदीवारी भी नही हो रखी है जिस कारण भी ऐसी परेषानी होती है। प्रार्थी ने खटीक समाज मुक्तिधाम मसूदा हेतु तीन बीघा भूमि आवंटन करवाने एवं उक्त भूमि की चारदीवारी करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. सोनू कुमार पड़ियार, सरपंच ग्राम पंचायत फारकिया ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत फारकिया में गौषाला का संचालन किया जा रहा है भूमि आवंटन प्रस्ताव उपखण्ड कार्यालय में भिजवाया हुआ है। प्रार्थी ने गौषाला हेतु भूमि का आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है
3. सरपंच फारकिया ने अवगत कराया कि फारकिया एवं हाथीपट्टा में जल जीवन मिषन अन्तर्गत घर-घर कनैक्षन व जी.एल.आर. टंकी स्वीकृत है मगर उक्त कार्य आज तक प्रारंभ नही हुआ है प्रार्थी ने कार्य शीघ्र ही चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. श्री वाटिका अपार्टमेन्टस् के निवासियों ने अवगत कराया कि सोसायटी में भूजल की गुणवत्ता बहुत ही खराब है एवं यह पीने योग्य नही है इससे त्वचा संबंधी बीमारिया हो रही है। प्रार्थीगण ने सोसायटी के मुख्य द्वार तक बीसलपुर लाईन बिछाकर पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में जिला परिषद सदस्यगण श्री गणेष गुर्जर, श्री श्रवण सिंह रावत, श्री नन्दाराम चैधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री राजू जी फाफना जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, सहित सुश्री प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, डाॅ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री अरूण कुमार शर्मा अति. जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा, श्री शंकर लाल मीना संयुक्त निदेषक कृषि विभाग अजमेर, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!