संचालिका श्रीमती निधी पंवार ने इन पंक्तियों के साथ किया ‘‘विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना’’कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई । इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएँ ही महाविद्यालय की अमूल्य सम्पति है । उनके होने से ही महाविद्यालय को अस्तित्व प्राप्त होता है । आप सभी ने सदैव कठोर परिश्रम से इस महाविद्यालय का, अपने गुरूजन व माता-पिता का नाम रोशन किया है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी आगे भी इसी तरह करेंगीं । मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम ईश्वर से आपके अज्जवल भविष्य उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। उन्होनें छात्राओं से कहा कि करियर के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें ।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बाॅलीवुड गीतांे पर प्रस्तुतियां दीं साथ ही रैम्प वाॅक कर अपने टैलेंट को दर्शाया । इसके बाद परिचय और प्रश्नोत्तरी राउंड से आस्था बंसल को मिस वर्द्धमान चुना, फस्र्ट रनर अप महक परिहार तथा सैकंड रनर अप कनिका अग्रवाल रहीं । कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका डाॅ. दीपाली लाल, श्रीमती अजयरानी माहेश्वरी एवं श्रीमती कमलेश बंट ने निभाई । अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने विजेता छात्राओं को ताज पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इसके बाद छात्राओं ने ढोल पर तथा फिल्मी गीतों पर फ्री स्टाइल डांस किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्याख्याताओं ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रीति शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । सह संचालन सिमरन आसवानी ने किया ।
