कार्यकारिणी सदस्यों के उनके पदनाम की दिलाई शपथ
अजमेर 28 फरवरी 2024 ( ) कुमावत (क्षत्रिय) सभा संस्था शांतिपुरा अजमेर के संरक्षक कैलाशचंद किरोड़ीवाल एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष हनुमान सिंह आर्य की अध्यक्षता में एक मिटिंग श्रीसत्यनारायण भगवान मंदिर शांतिपुरा में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्यो का चयन किया गया व कई सामाजिक निर्णय लिये गये जिसे सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने स्वीकर कर समाज के उत्थान में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही संरक्षक कैलाशचन्द्र किरोडीवाल द्वारा उपस्थित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के उनके पदनाम की शपथ दिलाई गई।
अध्यक्ष हनुमान सिंह आर्य ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक-हनुमान किरोडीवाल, कैलाष चन्द किरोडीवाल, दिनेष अनावडिया, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष-हनुमान सिंह आर्य, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बबेरीवाल, नेमीचन्द किरोडीवाल, संतोष बासनीवाल, उपाध्यक्ष एवं मंदिर-व्यवस्थापक हुकमी चन्द किरोडीवाल, महामंत्री-ईष्वर देवड़ा, उगमाराम नेहरा, राजवीर सिंह दम्बीवाल, कोषाध्यक्ष-चिंरजीलाल कारगवाल, जितेन्द्र देवतवाल, विधि मंत्री-शंकरलाल मारोठिया, गुमान गेदर, अंकेक्षक-बिसनाराम दम्बीवाल, संगठन मंत्री- पुष्कर नारायण नीमीवाल, जितिन किरोड़ीवाल, पवन कुमार मारोठिया, ब्रजमोहन नराणिया, प्रवीण देवड़ा, राजकुमार पालडीवाल, प्रचार मंत्री-लोकेष अनावडिया, लोकेष किरोडीवाल, राधेष्याम नागा, सांस्कृतिक मंत्री-पंकज लिम्बा व दिनेष नीमीवाल को पद दिया गया।
भवदीय
(हनुमान सिंह आर्य)
अध्यक्ष
मो. 9252574747