*पेयजल दिलवाने के लिए संघर्ष में साथ देने वाले समाजसेवी एडवोकेट मनोज आहूजा व पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा का किया अभिनन्दन*
बांदनवाड़ा (डॉ.मनोज आहूजा ) कस्बे की प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी के 25 परिवारों को चार साल के लम्बे संघर्ष के बाद नल कनेक्शन होने तथा बीसलपुर का शुद्ध जल मिलने पर कॉलोनी वासियों ने गुरुवार का दिन खुशियों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा इस ख़ुशी के मौक़े पर उन्होंने समारोह का आयोजन कर संघर्ष में साथ देने वाले समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा व पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा को निमंत्रण देकर कॉलोनी में बुलवाकर साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया। कॉलोनी के मगना गाँचा व कालू लौहार ने बताया कि कॉलोनी में रहते हुए उन्हें करीब 5 साल होने को आए हैं।ग्राम पंचायत ने उनके चौराहे व रेलवे स्टेशन के आशियाने को अतिक्रमण मानकर हटाते हुए इस कॉलोनी में शिफ्ट तो कर दिया लेकिन मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जिस पर चार साल पहले कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्या की जानकारी समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ. मनोज आहूजा को दी इस पर उन्होंने विद्युत वितरण निगम के सचिव सम्मानीय एनएल राठी को ज्ञापन दिलवाया जिस पर कुछ दिनों बाद ही उन्हें विद्युत कनेक्शन मिल गया, जिसके बाद पेयजल कनेक्शन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय तथा जलदाय मंत्री सहित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को ज्ञापन दिए,समाचार पत्रों में न्यूज लगवाई जिसके बाद कॉलोनी में वेकल्पिक व्यवस्था करते हुए दो सार्वजनिक नल लगवाए गए तथा समाजसेवी सुनील कावड़िया द्वारा बोरिंग करवाया गया,उसके बाद समस्या के स्थाई समाधान के लिए एडवोकेट मनोज आहूजा ने निशुल्क पैरवी करते हुए कॉलोनी वासियों की तरफ से स्थाई लोक अदालत में जनहित याचिका प्रस्तुत की जिस पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन डालकर पेयजल उपलब्ध करवाने की अंडरटेकिंग लेने पर याचिका का राजीनामा के आधार पर निस्तारण हुआ। इसी क्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनील शर्मा ने भी अपने स्तर पर विभागीय अधिकारीयों को पत्र लिखकर इनकी समस्या पर गौर करने के लिए लिखा गया,दोनों के सामूहिक प्रयास के चलते विभाग द्वारा पेयजल पहुँचाने के लिए पाईप लाइन डालने का प्रस्ताव भेजा जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति देते हुए बजट जारी कर दिया जिसकी क्रियान्विति के लिए स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत को जानकारी देने पर उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया और आख़िरकार स्थानीय कनिष्ठ अभियंता ललित शर्मा व उनकी टीम द्वारा सभी घरों में निःशुल्क कनेक्शन जारी किया गया और फिर एक संघर्ष की कहानी का अंत हुआ।बरहाल कॉलोनी वासियों को अभी भी बहुत संघर्ष करना बाकी है।कॉलोनी वासियों ने अपने कुछ घरों के पट्टे व रोड़ बनवाने की मांग रखी है जिसे भी उचित मंच पर पहुँचाया जाएगा।
