महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ आज अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे । योगनगरी ऋषिकेश -उदयपुर एक्सप्रेस से अजमेर स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने महाप्रबंधक श्री अमिताभ की अगवानी की और मंडल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। तत्पश्चात महाप्रबंधक नसीराबाद रोड स्थित रेल म्यूजियम में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ व मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विकास आनंद सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।रेल म्यूजियम के निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक ने कैरिज व लोको कारखाना की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कैरिज कारखाना में निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने शॉर्ट ब्लास्टिंग मशीन का उद्घाटन किया। कैरिज स्टोर डिपो के स्टोर गोदाम का भी उद्घाटन किया साथ ही वेल्डिंग लैब का भी शुभारंभ किया। वर्कशॉप में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और कारखाने को और अधिक आधुनिक बनाने के निर्देश दिए ।महाप्रबंधक से कर्मचारी संगठनों व एसोसिएशन के पदाधिकारिओं ने भी मुलाकात की और रेल कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं व सुझाव संबंधित ज्ञापन दिए । महाप्रबंधक ने बूढ़ा पुष्कर स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन पर जारी स्टेशन बिल्डिंग सहित विभिन्न कार्यों की कार्य प्रगति देखी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ के अतिरिक्त मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री अनूप कुमार शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ ने ने जयपुर से अजमेर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।
*रूपाहेली- सरेरी के मध्य स्थित समपार संख्या 46 आंशिक बंद रहेगा
अजमेर चित्तौड़गढ़ खंड रूपाहेली- सरेरी स्टेशनों के मध्य कि.मी. 79/14-15 मे स्थित समपार फाटक संख्या 46 मरम्मत कार्य दिनांक 03.03.2024 से 05.03.2024 तक किया जाएगा, जिसके कारण इन तीन दिनों तक यह फाटक सुबह 08:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान इस पाठक का उपयोग करने वाले आमजन गुलाबपुरा रूपाहेली के मध्य स्थित आरयूबी संख्या 42 से आवागमन कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर