*साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती का सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ*

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती का सोजत रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसके शुभारंभ के अंतर्गत गाड़ी संख्या 19411 साबरमती- दौलतपुर चौक एक्सप्रेस को आज सोजत रोड स्टेशन पर माननीय सांसद पाली श्री पीपी चौधरी द्वारा विधायक सोजत रोड श्रीमती शोभा चौहान, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार श्री लक्ष्मी नारायण दवे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेवराम की गरिमामयी उपस्थिति में गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया गया| इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री बिपिन सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेकानंद शर्मा, सहायक इंजीनियर श्री सुरेश कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे| उपस्थित आमजन मे इस गाड़ी का ठहराव सोजत रोड पर दिए जाने पर अत्यधिक उत्साह था| इस हेतु लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों व रेलवे का आभार प्रकट किया गया |

उल्लेखनीय है की गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.03.24 से सोजत रोड स्टेशन पर 16.02 बजे आगमन व 16.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.03.24 से सोजत रोड स्टेशन पर 08.28 बजे आगमन व 08.30 बजे प्रस्थान करेगी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!