श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

( रंगोली बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश )

दिनांक 8 मार्च 2024 को श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में श्रीमान् निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, ब्यावर के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर महिला मतदाता पंजीकरण व महिला जागरूकता का संदेश दिया गया । जिसमें ब्यावर स्वीप प्रभारी श्री सुनील व्यास व महाविद्यालय ई.एल.सी. प्रभारी श्रीमती राजकुमारी कुमावत द्वारा छात्राओं को मतदान जागरूकता संबंधी गतिविधियां यथा नवीन मतदाता पंजीकरण /स्थानान्तरण/पंजीकरण संबंधी प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । कैम्पस एंबेसडर सुश्री मनहर कौर व छात्राओं द्वारा ई.सी.आई. एप्स – VHA, C-Vigil, KYC, SAKSHAM आदि के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया ।
महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने समस्त नव महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद दिया। आयोजन के दौरान ब्यावर स्वीप सह-प्रभारी श्री महेन्द्र सांखला, एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती प्रीती शर्मा, श्रीमती निधी पंवार, व्याख्याता श्री गिरीश कुमार, श्री अनूप आर्य , श्री पंकज सांखला आदि उपस्थित रहे ।

प्राचार्य
डॉ. आर. सी. लोढ़ा
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,

error: Content is protected !!