श्री महावीर जी तीर्थ मैं आज चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य गुरुदेव 108 सुनील सागर जी महाराज जी के विशाल संघ को धर्मानगर अजमेर में आगमन हेतु श्रीफल अर्पित किया गया
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के श्री सुनील पल्लीवाल मधु पल्लीवाल अजय दोसी मीना दोसी. माणक बड़जात्या, प्रीति बड़जात्या आदि ने जागृति मंच अजमेर एवं सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर की भावनाएं विशाल संघ के अजमेर आगमन हेतु आचार्य श्री के चरणों में प्रातकाल श्री महावीर जी में रखी
श्री महावीर जी से प्रातः काल का 11 किलोमीटर मंगल विहार प्रारंभ हुआ गुरुदेव का विशाल संघ सरवाड़ पंचकल्याणक अजमेर की ओर आगे बढ़ रहा है मंगल विहार में जागृति मंच अजमेर के कार्यकर्ता भी अपना सहयोग कर रहे थे
संघ के आहार के पश्चात आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज से जागृति मंच के मंत्री सुनील जी पल्लीवाल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव से अजमेर आगमन हेतु चर्चा की आचार्य श्री के साथ वर्तमान में ( 31 ) पिच्छि संघ में है
जागृति मंच अजमेर प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि आचार्य सुनील सागर जी महाराज के गुरुदेव समाधि सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी महाराज पूर्व में अजमेर की पावन धरती पर प्रवास कर चुके हैं आचार्य सुनील सागर जी महाराज के आगमन हेतु अजमेर दिगंबर जैन समाज प्रतीक्षारत है
संदीप बोहरा
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच