बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाई यूनियन के द्वारा आयोजित किया गया मेगा हेल्थ कैंप

पटना, 17 मार्च : बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाई यूनियन के बैनर तले पटना के सोन भवन में रविवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। मेगा हेल्थ कैंप की विधिवत शुरुआत पुष्पा चौधरी (महाप्रबंधक), राजेश कुमार (आंचलिक प्रबंधक), प्रकाश सिन्हा (चेस्ट स्पेशलिस्ट), डॉ दिनेश (जॉइंट सेक्रेटरी, आईएमए) और प्रफुल्ल कुमार (महाससिव, बैंक ऑफ़ इंडिया) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस मेगा कैंप में पटना के चर्चित डॉ प्रकाश सिन्हा (चेस्ट स्पेस्लिस्ट), डॉ मुकेश कुमार, डॉ धीरज (न्यूरो स्पेशलिस्ट), डॉ इंद्रजीत (कान नाक गला), डॉ कुमुद बाबू (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ बैद्यनाथ (हड्डी रोग), डॉ धीरज (पेट लिवर), डॉ सोनल (गाइनकॉलजिस्ट), पुनीत हंस (गाइनकॉलजिस्ट), डॉ नविन (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ विकास (स्कीन रोग विशेषज्ञ) और अन्य विभाग के डॉक्टर्स की टीम ने उपस्थित लोगों की मुफ्त जांच की। इस मैगा कैंप में बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक एवं पटना के स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जहां लगभग 300 लोगों का मुफ्त उपचार किया गया।

कैंप मे सरल डायग्नोसिस सेंटर के डारेक्टर डॉ कमलेश की पूरी टीम ने भी भाग लेकर अपना योगदान दिया। आयोजन समिति ने बताया की आने वाले दिनों मे इस तरह के मेगा कैंप का आयोजन फिर किया जाएगा। उन्होंने बताया इसको बड़े पैमाने पर आयोजित करने की जरूरत है ताकि पटना और आस पास के लोगों को इसकी सुविधाएं प्राप्त हो सके। कैंप में बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाई यूनियन के लोग उपस्थित थे। मौके पर उप एजीएम मनोज आजाद, अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद राम, संगठन सचिव धनंजय कुमार, सचिव धीरज कश्यप, ऑफिस सेक्रेट्री अभिषेक कुमार के साथ कई लोग उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!