10 विभूतियों सिंधुरत्न सम्मान, टेलेट शो, फूड फेस्टिवल व संगोष्ठी का आयोजन

अजमेर 19 मार्च। सिंधी समाज महासमिति अजमेर द्वारा चंेटीचंड के अवसर पर सिंधुरत्न सम्मान, संगोष्ठी, सिंधी टेलेन्ट शो व फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि चंेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2024 के तहत 1 अप्रेल को सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान, श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा में चेंटीचंड व सिंधी मान्यता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें इतिहासकार व साहित्यकार कई विषयों पर प्रकाश डालेगंे, कार्यक्रम के संयोजक शंकर बदलानी रहेगें।
महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से विभिन्न क्ष़्ोत्रों में समाज का नाम करने वाले 90 बंधुओ को सिंधुरत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है, इस वर्ष 6 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे 10 विभूतियों का सम्मान उनका समाज में विशेष योगदान पर अभिनंदन पत्र, श्रीफल शॉल द्वारा समिति द्वारा स्वामी कॉम्पलेक्स पर किया जायेगा, जिसके संयोजक गिरधर तेजवानी होगेे।
दीपक साधवानी ने बताया कि महासमिति व सिंधी लेडिज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं को प्रतियोगिता के माध्यम से सिंधी टेलेट शो, गीत, नृत्य, लाड़ा चटाभेटी, सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता व सिंधी फूड फेस्टिलवल का आयोजन 7 अप्रेल को शाम 7 बजे रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्लेक्स पर रखा गया है। संयोजक हेमा साधवानी, दिशा किशनानी व प्रेम केवलरामानी रहेगंे। प्रतियोगिता हेतु रजिस्टेªशन फॉर्म मंगलम् ऐजेन्सी, केसरगंज, हाई चॉइस वैशाली नगर, द स्मार्ट आउट फिट स्वामी कॉम्पलेक्स पर उपलब्ध है, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी मो.नं. 9414007069, 9460177707 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हरी चंदनानी
9649750811

error: Content is protected !!