वर्द्धमान रूट्स में मनाया ग्रेजुएशन डे

ब्यावर जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान रूट्स इंटरनेशनल स्कूल के एचकेजी सेक्शन के बच्चों का शैक्षिणक सत्र पूर्ण होने पर ‘ग्रेजुएशन डे’ के रूप में सेलिब्रेट किया गया।
वर्द्धमान ऑडिटोरियम के वातानुकूलित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने भी शिरकत की यह उनके लिए सबसे गर्व का क्षण था जब उनके बच्चे ग्रेजुएशन गाउन और स्कॉलर कैप पहने हुए मुस्कुराते चेहरों के साथ अतिथियों द्वारा ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के स्क्रॉल प्राप्त करने के लिए मंच पर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख द्वारा इस अवसर पर बच्चों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट एवं स्क्रॉल प्रदान किए गए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाए प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय की एकेडमिक डीन श्रीमती नीलम लोढ़ा, बी.एल.गोठी सीनियर सेकंडरी स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता पाठक एवं श्रीमती ज्योति माहेश्वरी द्वारा भी बच्चों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।
वर्द्धमान रूट्स,इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता नाहर ने समस्त अतिथियों का बुके भेंट करके स्वागत सत्कार किया एवं समस्त अभिभावकों का स्कूल के प्रति जताए अपार स्नेह के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में ओलंपियाड मेडल्स,प्राइज एंड सर्टिफिकेट के लिए वर्द्धमान रूट्स के प्रेक्षा ताम्बी, अनाया जालवाल, जैनिल मेवाड़ा, लविश जैन, पुनीत जिंदल, दृषि चौधरी, वंशिका लोंगानी, धैर्य बिहानी, धैर्य मूंदड़ा, अनाया गुप्ता, अथर्व शर्मा, उज्ज्वल माहेश्वरी, नवनीत विकास, यात्विक सेन, मोहित कुमावत, वैष्णवी तंवर, मुकुल चौहान को सम्मानित किया गया।
वर्द्धमान रूट्स के मोस्ट डिसिप्लिन एंड एक्सीलेंट रीडर अवार्ड के लिए मोहित कुमावत, जीवंश सिंह, मेथ्स विजार्ड के लिए तुभ्यम जैन,मोहम्मद एवं एक्सीलेंस इन रीडिंग अवार्ड के लिए पुनीत जिंदल, उज्ज्वल माहेश्वरी, आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड आरवी खीचा, कार्तिक सिंह, दृषि चौधरी, अनाया गुप्ता, दित्या भागचन्दानी, दिव्यांशी वाधवानी, जितेश असरानी, दिव्यांशु आदि प्रतिभाओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ सदस्य मनोज सांखला, अर्पिता शर्मा, अनुपमा शर्मा, वर्तिका वशिष्ठ एवं फंक्शन कॉर्डिनेटर भगवती मेम, दीपा मेम को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वर्द्धमान रूट्स की प्रतीक्षा डोसी एवं योगिता संतलानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल श्वेता नाहर ने समस्त आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

error: Content is protected !!