सिद्ध चक्र विधान सम्पन

शांतिनाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में 9 दिन का सिद्ध चक्र विधान किया जिसका धुलंडी के दिन विसर्जन समापन किया गया | रेनू पाटनी ने बतायाकी 25 तारीख को सुबह अभय जैन मधु जैन परिवार द्वारा 108 कलश व शांति धारा शांतिनाथ भगवान की एवम् नवीन नीलिमा पाटनी परिवार द्वारा भगवान महावीर स्वामी की शांति धारा की गई और 108 कलश के मंत्र मधु जैन के द्वारा बोले गए, नित्य नियम पूजा के साथ ही धन जी लुहाडिया द्वारा हवन कराकर विधान का विसर्जन किया गया, बाद में विधान में बैठने वालों को मंत्री विनय गदिया ने सभी को शुभकामनाएं दी | विधान में कमल कासलीवाल ,अशोक सुरलाया ,महेश गंगवाल, भागचंद बडजात्या ,सुभाष गंगवाल, अनिल गंगवाल, नवीन पाटनी ,सुभाष पाटनी, विनय गदिया द्वारा विधान मे सहयोग दिया, मनीष पाटनी ने बताया कि होली के दिन भजन सम्राट निर्मल जी गंगवाल टीम के द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति की गई जिसमें सभी ने मिलकर भक्ति करी, जिनालय से जुड़े परिवार के पांव रुकने से भी ना रुके ऐसा उत्साह दिख रहा था| अनिल पाटनी ,ताराचंद सेठी, दीपक पाटनी, विरेंद्र पाटनी, दिनेश पाटनी ,मुकेश पाटनी, सुयोग गंगवाल, विनय पाटनी, छीतरमल गदिया, रूप जी छाबड़ा, योगेन्द्र गदिया, सौरभ सुरलाया, सुगनजी सुरलाया आदि समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे |अध्यक्ष विजय जी दनगसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया बाद में सभी को मोदक वितरण किया गया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!