केप्री ग्लोबल द्वारा 10 राजकीय विद्यालयों को दिए स्मार्ट एलईडी टीवी

केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के सहयोग से स्माइल फाउंडेशन के द्वारा अजमेर जिले के दस व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने हेतु निःशुल्क स्मार्ट एलईडी टीवी व ई-कंटेंट मय 32 जीबी का पेन-ड्राइव व्यावसायिक शिक्षा की लैब कक्ष में स्थापित करने हेतु प्रदान किये गए I धीरज ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यन में सुविधा होगी एवं विद्यार्थी अपने विषय से सम्बंधित अधयन्न सामग्री अब डिजिटल माध्यम से भी पढ़ पायेंगे I इस अवसर पर राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अजवानी ने बताया की मंज़िल कार्यक्रम के द्वारा व्यावसायिक शिक्षा से जुडी बालिकाओ के सशक्तिकरण के लिए कार्य किये जाते है, उन्होंने स्मार्ट टेलीविजन विद्यालय को भेट देने के लिए आभार प्रकट किया I इस अवसर पर मंज़िल परियोजना से धीरज सिंगोदिया, विद्यालय परिवार से शीतल कुमार शर्मा, रामेन्द्र साहू व व्यावसायिक प्रशिक्षक कौशल सुईवाल उपस्थित रहे I

error: Content is protected !!