किशनगढ -स्थानीय अजमेर रोड़ स्थित होटल एन. के हैलिमेक्स अजमेर रोड़ में सर्व सिन्धी समाज सेवाभावी संघ के तत्वाधान विशाल सिन्धीयत मेले को आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ शाम को 5ः00 बजे श्री भगवान अजमेर के प्रसिद्ध अशोक एण्ड पार्टी द्वारा झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति जगाकर बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महन्त श्यामदास उदासी श्री सत्गुरू बालकधाम किशनगढ़ व श्री स्वामी रामप्रकाश जी श्री स्वामी ब्रहमानन्द जी शास्त्री श्री प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर अजमेर द्वारा शाम 6ः00 बजे दीप प्रज्जवलित किया गया स्वामी रामप्रकाश जी ने अपने आर्शीवचन में सिन्ध के उपर व्याख्यान दिया व वाह रे घड़ा तुहिंजा भाग भला महन्त श्यामदास उदासी जी ने देश व समाज की एकता और अखण्डता का उपदेश दिया।
मेले के मुख्य अतिथी का श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय सिन्धु सभा) व विशिष्ट अतिथि हशू आसवाणी का शाल व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मेले में विशिष्ट अतिथियोऺ एवं समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया। जिन का सम्मान हुआ उनमें श्री चोइथराम गुरनानी, श्री जयरामदास जी चतवानी, श्री डॉ. गोवर्धन जी झामनानी, श्री परसराम जी आसुदानी, श्री मंघाराम जी रामचन्दानी, श्री कन्हैयालाल जी हासनानी, श्री गुलाब भाई जी, श्री माधवदास जी वासवानी, श्री विजय जी भागचन्दानी, श्री वासदेव जी गोदवानी, श्री नन्दलाल जी सुखवानी, श्री वासुदेव जी चन्दानी, स्व. श्री ईश्वरदास जी दयावानी का सम्मान उनके सुपुत्र श्री अशोक जी को दिया, श्री शोभराज जी पेशवानी, श्री जेठानन्द जी धनवानी, श्री ईश्वरदास जी मेंघानी, श्री महेश जी मंगनानी, श्रीमति रितु जी मंगनानी, श्री गोविन्दराम जी मेंघानी, श्री नानकराम जी नारायणी, श्री इन्द्रेश जी रामचन्दानी, श्री हरीश जी मनवानी, श्री अर्जुन जी मेंघानी, श्री ललित जी शर्मा, श्री डॉ. किश्नचन्द जी मोटवानी, श्री डॉ. किशोर कुमार जी तनवानी, श्री डॉ. शंकर दास जी आसनानी, श्री मोहन जी चांवला, श्री डॉ. आत्माराम जी देवनानी, श्री लक्ष्मणदास जी जसवानी एवं श्री मोहनदास जी भागनानी का सम्मान किया गया।
बच्चों के लिये अनेक प्रतियोगिताएं रखी गई है जिसमे सिन्धी गीत गायन, डांस, सिन्धी कविता, कुर्सी दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे सिन्धी गीत गायन में प्रथम स्थान पर पूजा देवलानी, द्वितिय स्थान पर नक्ष उदासी, तृतीय स्थान पर ज्योति गुरनानी, डांस प्रतियोगिता अलग अलग आय वर्ग में प्रथम स्थान पर कशिष आसुदानी व हिमांशी मूलचन्दानी, द्वितिय स्थान पर दीपा कोरानी, विन्नी वरदानी, तृतीय स्थान पर सान्वी दुर्गानी, समाज के होनहार विद्यार्थीयों की हौसलाफजाई कर पुरस्कृत किया गया भूमि गुरबानी, जिया गुरबानी, नेहा देवलानी, मोहित देवलानी, किरण कोरानी, मोनिका देवलानी, गहना कोरानी, प्रिंस अहिलानी को सम्मानित किया गया।
मेले कुछ नया और बेहतर करने की पूरी कोशिश की गई। मेले में सभी वस्तुओं का अधिकतम मूल्य 10 रूपये रखा गया। इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया। मेले में कई प्रकार के बच्चों एवं महिलाओं के लिये गेम्स का आयोजन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
मेले में सारे सिन्धी समाज के साथ जिन गणमान्य व्यक्तियों ने साथ दिया उसमें सर्व श्री डॉ. किशोर मंगनानी, निर्मल कोडवानी, सुरेश रामचन्दानी, राजेश नारायणी, चेतन दलवानी, खेमचन्द गुरनानी, रमेश लालवानी, गोपेश रामचन्दानी, चिमन बुधवानी, प्रदीप चन्दानी, हरिकिशन अहिलानी, नानी वरदानी, सुरेश देवलानी, राजेश देवलानी, जे.पी. खुशलानी, दीपक वासवानी ने सहयोग दिया। अन्त में सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे समाज का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।