आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक पर दिव्यांग बालिकाओं के साथ जीवदया के लिए दी गई सेवा

लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा के साथ अशक्त गोवंश को दी हरे चारे की सेवा

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की तीस दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया साथ ही नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में 200 से अधिक अशक्त गोवंश को पोष्टिक हरा चारा अर्पण कराया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से महावीर जन्म कल्याणक तक महिला महासमीति द्वारा घर घर मंगलाचार का कार्यक्रम किया जाएगा इस मंगलमय अवसर पर दिव्यांग बालिकाओं को बहुत ही सम्मान के साथ मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा प्रदान की गई साथ ही गोवंश को 1100 किलो रिचका हरा चारा अर्पण किया गया
सर्वोदय कॉलोनी अध्यक्ष मधु जैन मंत्री गुणमाला गंगवाल ने बताया कि आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के मंगलमय अवसर पर सभी को लड्डू भेंट करके प्रभावना भी वितरण की गई
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,
संरक्षक राकेश पालीवाल,कमलेश पालीवाल,अनिल छाजेड़,सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष मधु जैन,मंत्री गुणमाला गंगवाल, समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,
युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी, रेणु सोगानी,वर्षा बडजात्या, डिम्पी बडजात्या, रितविका जैन उपस्थित रही
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!