वुमन क्लब अजमेर द्वारा आयोजित समर एग्जिबिशन “गणगौर” कल

वुमन क्लब अजमेर द्वारा महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा आयोजित एग्जिबिशन “गणगौर “कल जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉसलेन में लगाई जाएगी। क्लब की संरक्षक पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि वूमन क्लब अजमेर महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसके अंतर्गत क्लब द्वारा एग्जीबिशन “गणगौर” का आयोजन किया जा रहा है जहां महिलाओं के के द्वारा किए जा रहे व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष एग्जीबिशन की जाती है।

कविता टकसाली ने बताया कि इस एक्सिबिशन में महिलों के कपडे, ज्वेलरी , हेंडीक्राफ्ट , फुटवियर, साड़ी, सूट ,पेंट ,पर्स , ड्रेस सहित विभिन्न आर्टिकल की 30 स्टाल्स रहेगी साथ ही एक्सिबिशन में मुख्य आकर्षण गणगौर के जोड़े और जोड़ों की पौशाक रहेगा।

क्लब मेंबर जुली बंसल ने बताया कि एग्जीबिशन में आगंतुक महिलाओं में लिए विभिन्न प्रकार के क्विज, गेम्स रखे गए है और साथ ही सभी महिलाओं को उपहार दिया जाएगा।

7597976267
वुमन क्लब अजमेर

error: Content is protected !!