विवाह सात वचन व सात जन्मों का बंधन- वासुदेव देवनानी

अजमेर 5 अप्रैल। चेटीचण्ड के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर सभागार में भव्य सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम. का आयोजन सिंधी संगीत समिति द्वारा किया गया। इसी क्रम में सिंधु ज्योति सेवा समिति ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिल हॉप, अजयनगर में चेटीचण्ड जयंति के उपलक्ष शानदार रंगारंगी सिंधी प्रोग्राम की प्रस्तुतिया दी गई।
सिंधी संगीत समिति के कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों द्वारा सिंधी वैवाहिक रस्मों पर आधारित एक सुंदर नाटिका की प्रस्तुति दी गईं।
संस्था के महासचिव घनश्याम भगत ने बताया कि सिंधी संगीत समिति रजि. अजमेर द्वारा भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ इष्ट देव भगवान झूलेलाल संस्थापक स्वर्गीय घनश्याम भूरानी व प्रेरणा स्त्रोत दादा नारायण दास हरवानी के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया संतों द्वारा जोत जगा कर सर्व मंगल की कामना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अपने उद्बोधन ने बताया कि सिंधी समाज का भारत देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान है व सिंधी समाज सदैव देशभक्त रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए नाटक सामाजिक शिक्षा देने वाला व विवाह के रीति रिवाज पर आधारित विवाह को एक पवित्र बंधन दर्शाने वाला कार्यक्रम है, सफल आयोजन के लिए उन्होंने कलाकारों को बधाइयां भी दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से आए कलाकारों सिंधु सखा संगम टीम द्वारा सिंधी वैवाहिक रस्मों पर आधारित एक सुंदर नाटिका तथा हास्य व्यंग मुखे प्यार आ तोसां सिंधी कॉमेडी नाटक की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्त शहीद हेमू कलानी व आजादी की लड़ाई में सिंधी समाज का योगदान, होली उत्सव, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। सिंधी समाज की करमशीलता मेहनत पर आधारित लघु नृत्य नाटिका पेश की गई। कार्यक्रम में पार्षद रमेश चेलानी, संस्था के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, उपाध्यक्ष भगवान वरलानी, जितेंद्र रंगवानी, रमेश लखानी, भगवान हरवानी, राजा थारवानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अशोक मंगलानी, ललित देवानी, महेश वजीरानी, आत्म प्रकाश उदासी, गोविंद जैनानी, किशोर मोटवानी, राजेश झूरानी, कमल लालवानी, गिरीश लालवानी, प्रकाश मंशानी, भरत हेमनानी आदि सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघराम भिरयानी, प्रकाश छबलानी, सिंधु जागृति मंच की पूजा तोलवानी, सिंधी साहित्य एवं कल्चरल सोसायटी के राम मटाई, लक्ष्मण चेनानी, एमटी वाधवानी, पूज्य पंचशील पंचायत के मनोज मेघानी मुकेश आहुजा, भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति के ओम हीरानंदानी, श्री राम दरबार के दौलत खेमानी, झूलेलाल धाम दिल्ली गेट के प्रभु लोंगानी जयकिशन परवानी, पार्षद मनोज मामनानी, हेमलता खत्री, दीपेंद्र लालवानी, पूर्व पार्षद मोहन लालवानी, जन सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश गिदवानी, आदि विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत गोकलानी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!