चेटीचण्ड पखवाडे से अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर बन रही है अजमेर की ख्याति- बृजलता हाडा

चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव-2024 छठा दिन
अजमेर -5 अप्रेल – पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के छठा दिन चेटीचंड उत्सव पर हिक शाम झूलण जे नाले, स्थान: सेक्टर 2 शिव मंदिर धोलाभाटा कॉलोनी अजमेर, संस्था: पूज्य सिंधी पंचायत, धोलाभाटा।पर पूजन अर्चना व रविा भगत द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
महापौर बृजलता हाडा ने कहा कि झूलेलाल साहिब के भजनों के साथ हो रहे धार्मिक आयोजन से पूरे पखवाडे में शहर के सभी क्षेत्रों में समाज एकजुट हुआ है और देश भर में एकता व भाईचारे का संदेश गया है। सभी को भगवान श्रीराम मन्दिर बनने पर बधाई स्वीकार हो।
संयोजक आसनदास पारवाणी ने बताया कि आराध्यदेव झूलेलाल की पंच महाज्योति समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महापौर बृजलता हाडा, डॉ. प्रियशील हाडा व कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी ने प्रज्जवलित कर किया। मशहूर कलाकार चन्द्रप्रकाश भगत ने अपनी प्रस्तुतियों में आराध्यदेव झूलेलाल की महिमा के साथ भगवान श्रीराम के भजन प्रस्तुत किये।
पांच प्रतिभाओ का हुआ सम्मान –
समारोह समिति के पूज्य सिंधी पंचायत धोलाभाटा, अजमेर में दादा झामटमल टिलवाणी सम्मान जेठानन्द मंघनानी दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान आत्मा छबलानी, गोवर्धन महबूबानी भारती सम्मान जैकी टहिलयानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान हीर मोटवानी, दादी सुन्दरी केवरमानी सम्मान मयंक सोनी को शॅाल, माला व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में सिन्धी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्वामी द्ादूराम साहिब दरबार की ओर से तैयार झूलेलाल मूर्तियांें को स्मृति चिंह के रूप में दिया गया।
समारोह में पवन साजनाणी, सुरेश मोटवाणी, धर्मेन्द्र सोनी, प्रकाश हासाणी, अनिल आसनाणी, गुलशन मंघाणी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल शनिवार 6 अप्रैल 2024 को चार कार्यक्रम का आयोजन होगा –
सुबह 11.30 बजे सिन्धुरत्न सम्मान समारोह, स्थान: स्वामी कॉम्पलेक्स अजमेर, सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर द्वारा, संयोजक: गिरधर तेजवानी रहेंगे।
शाम 4 बजे लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस, स्थानः पार्वती उद्यान अजय नगर से सांई बाबा मन्दिर, अजमेर, संस्था: भारतीय सिंधु सभा, अजयनगर, अजमेर। संयोजक सुनीता लखवाणी रहेंगी।
शाम 6 बजे पूज्य बहिराणा साहिब ए भण्डारो, स्थानः अनिता आईसक्रीम पार्लर, चौधरी होटल के सामने, अजमेर, संस्था: सिन्धु समिति रामगंज, अजमेर, संयोजक रमेश दरयाणी, गोविन्द रिजवाणी रहेंगे।
शाम 6 बजे, पूज्य बहिराणा साहिब ऐं भंडारो, स्थान: नाका मदार अज़मेर, संस्था: सिंधी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, नाका मदार, अजमेर, संयोजक: कमल शाहाणी, राजू दादलाणी रहेंगे।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!