कांग्रेस के घोषणा पत्र से प्रधानमंत्री मोदी बौखलाए –जयपाल
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने आज पुष्कर में आयोजित भाजपा की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र से बोखला गए हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जयपाल ने वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलदां बताया है । जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग के विकास की घोषणा की गई है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2014 में झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हुई है । 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, महंगाई से राहत किसानो की आई दुगना करने का वादा किया था वह झूठा साबित हुआ है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश को जोड़ने वाला एवं देश के विकास के लिए है । प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराए एवं बौखलाए हुए हैं।
डॉ जयपाल ने बताया कि पांच न्याय एवं 25 गारंटी के साथ महिला युवा छात्र मजदूर किसान दलित सहित हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है ताकी ये स्पष्ट हो कि यह सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है जिसे कांग्रेस चुनाव के बाद भूल जाएंगी। ये एक संघर्ष की आवाज है, यह देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है।
डॉ जयपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया है जो की निराधार है। जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचारियों का आश्रय स्थल बन गई है ।
उन्होंने कहा कि बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में आई है। भाजपा की राजस्थान सरकार ने 100 दिन बाद भी अपने घोषणा पत्र को लागू नहीं किया है एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर आम जनता के साथ धोखा किया है ।
डॉ जयपाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान की भजनलाल सरकार में के कार्यकाल में भ्रष्टाचार एवं अपराध बढ़ रहे हैं। महिला उत्पीड़न एवं महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान सागर मीणा ओबीसी विभाग के अध्यक्ष मामराज सेन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार के पास अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए कोई वीजन नहीं है। देश में भ्रष्टाचार महिला अपराध बेरोजगारी एवं महंगाई में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा आम जनता के सामने उजागर हो गया है। राजस्थान में भारतीय जनता पर लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की हैट्रिक नहीं होगी।