पशु धन की रक्षा में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति सदेव अग्रणी
=============================
जैन धर्म के चोबीसवे तीर्थकर भगवान महावीर द्वारा जीवो की रक्षा के लिए दिए गए दिव्य संदेश जीओ और जीने दो का अनुसरण करते हुए श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग की आनंद नगर इकाई द्वारा समाजश्रेष्ठी श्रीमती बिदामदेवी, सुनील कुमार, प्रेरणा जैन सक्षम जैन प्रेयेशी जैन गंगवाल परिवार के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की 200 से अधिक गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा (रिजका) अर्पण किया गया
समिति की आनंद नगर इकाई अध्यक्ष अंजू अजमेरा ने बताया कि सरावगी मोहल्ला इकाई की पूर्व अध्यक्ष मंजू गंगवाल के संयोजन में जीवदया के अंतर्गत गोवंश को एक हजार किलो हराचारा अर्पण कराया गया
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति की अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित इकाइयों द्वारा नियमित जीवदया एवम पीड़ित मानव सेवार्थ कार्य किए जा रहे है
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,निर्मल गंगवाल आदि मोजूद रहे
अंत में गौशाला के महाराज ने जीवदया के लिए किए कार्य की अनुमोदना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
