कांग्रेस न्याय पत्र 2024 का लोकार्पण, अजमेर से भी हुये कई कांग्रेसजन शामिल

आज दिनांक 06 अपै्रल – कांग्रेस न्याय पत्र 2024 जयपुर में आयोजित विशाल जनसभा में अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम द्रोपदी कोली ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए द्रोपदी कोली ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में आज एक विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे व राजस्थान राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस ने अपना 6 गारंटी कार्ड जारी किया एवं कांग्रेस की 5 युवा न्याय नई न्याय किस न्याय श्रमिक न्याय हिस्सेदारी न्याय के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया।
इस रैली में अजमेर से लक्ष्मी धोखेड़िया, शमसुद्दीन, प्रितपाल, मुकेश कुमावत, बाबू भाई कुरेशी, विनोद नकवाल, कौशल चित्तौड़िया, पुष्पा टेलर, चेतन पंवार, सूरज कालोसिया, धर्मेंद्र नगवाल, मुकेश सबलानिया, फागुनी धोलखेड़िया, आशा राणा, श्रीमती कांता, पूर्व पार्षद समीर शर्मा और मुकेश पवार इत्यादि शामिल हुए।

भवदीय
(द्रोपदी कोली)
9351329069

error: Content is protected !!