ऑल इंडिया महासभा (यूथ विंग) पारीक समाज अजमेर द्वारा दिनांक 07.04.2024 रविवार को फाग महोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महासभा के अध्यक्ष सुशील पारीक व महासचिव किशन पारीक ने बताया कि फाग महोत्सव व होली मिलन कार्यक्रम के संबंध में आज स्थानीय राजराजेश्वर मंदिर में कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन कर निर्णय लिया कि आगामी 07.04.24 को सायं 3.30 से कार्यक्रम के समापन तक स्थानीय वैशाली नगर स्थित ब्लॉसम स्कूल में समाज बंधुओ का होली मिलन कार्यक्रम व फाग महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें पुरुषों व महिलाओं के लिए विशेष परिधान पहने जाने का निर्णय लिया गया जिसमें पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा व महिलाओं द्वारा फागुनी साड़ी पहनी जाएगी। आज हुई बैठक में समाज बंधुओं से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करावें व कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में महासभा के अध्यक्ष सुशील पारीक, महासचिव किशन पारीक सहित अरुण पारीक, अमित पारीक, विश्वास पारीक, कमलेश पारीक, विजयलक्ष्मी पारीक आदि मौजूद रहे।
सुशील पारीक
अध्यक्ष, ऑल इंडिया महासभा (यूथ विंग) पारीक समाज
मो. 9829077444