ब्यावर : प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू

ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रथम ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के बलाड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने शिरकत कर राज्यसरकार की ओर जनहित में चलाये जारहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर का लाभ उठाने केलिए पूरे दिन ग्रामीण महिला-पुरूषों का तांता लगा रहा। इसमौके पर शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह , तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, विकास अधिकारी केसरसिंह रावत सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों व समस्याओं पर घोरकरते उन्हें राहत प्रदान की गई। शिविर में पंचायत समिति प्रधान किशन महाराज, पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह रावत, जिला परिषद सदस्य मज़ीद भाई, सरपंच श्रीमती मेणी देवी, समाजसेवी सम्पत सिंह तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणांें को लाभान्वित कराने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। अभियान के प्रथम दिन बलाड गांव में शिविर का जायज़ा लेने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर मीणा स्वयं अजमेर से यहां पहुंचे तथा प्रत्येक काउन्टर पर शिविर प्रभारी अधिकारी , बीडीओ, जवाजा प्रधान के संग जाकर बारीकी से जानकारी ली तथा राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु पारस्परिक सहयोग एवं सामंजस्य अपनाने की हिदायत दी।
शिविर स्थल पर एक ही शामियान के नीचे संबंधित विभागों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राजस्थान जनसुनवाई अधिकार अधिनियम, समेकित बाल विकास सेवाएं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार सहित विभिन्न योजनाएं, उर्जा विभाग द्वारा किये जारहे जनहितकारी कार्याे, श्रम कल्याण संबंधी योजनाओं, कृषिक्षेत्रा में चार वर्ष हुई उपलब्धियों, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क पशुदवा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना, परिवार कल्याण से संबंधित योजनाओं, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी योजना, मुख्यमंत्राी बीपीएल जीवनरक्षा कोष , जननीशिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा हुए विकास कार्याे, नशा मुक्ति संबंधी ज्ञानवर्द्धक व स्वास्थ्यवर्धक उपायों इत्यादि के बारे में बैनर व पोस्टर का प्रदर्शन किया गया तथा ग्रामीणों को तत्संबंधी विभिन्न विभागों की ओर से प्रकाशित साहित्य-सामग्री का वितरण कर उन्हें विकास कार्याे व उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
स्वयं सहायता समूह को 25-25 हजार के चैक वितरित
बलाड गांव में आर्इ्रडब्ल्यूएपी योजनान्तर्गत बलाड पंचायत क्षेत्रा के दो स्वयं सहायता समूहों को रिवोल्विंग फण्ड संबंधी 25-25 हजार रूपये के चैक प्रधान किशन महाराज , एसडीओ इन्द्रजीतसिंह एवं विकास अधिकारी केसरसिंह रावत के द्वारा वितरित किये गए। एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने क्षेत्राकी चार महिलाओं सहित 25 लोगों को फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 अजयसिंह चौहान की सलाह पर नशीली वस्तुओं का त्याग करने हेतु अभिप्रेरित किया । शिविर में रसद विभागीय टीम ने जनवरी 2012 से जनवरी 2013 तक की अवधि मंे पंचायत क्षेत्रा में रसद सामग्री के उठाव व वितरण का ग्रामसभा द्वारा सत्यापन करावाया, अन्त्योदय व अन्नपूर्णा श्रेणी के लाभान्वितों का जीवित/मृत होने का चिन्हीकरण कराया गया। शिविर दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा 78 लोगेां को उपचार सुविधा दी। चिेिेकत्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 53 मरीजंो का इलाज़ किया, प्रसव-पूर्व 12 व प्रसव-पश्चात् 7 महिलाओं को, टीकाकरण से 28 महिला/बच्चांे को लाभान्वित किया।कृषि विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत कृषकों को फसल की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी, पाईपलाईन के 2, स्प्रिंकलर सैट के 2 व कृषि-यंत्रा व पौध-संरक्षण यंत्रा संबंधी एक-एक प्रार्थना पत्रा लियागया। सामाजिक अधिकारिता विभाग टीम ने दो जरूरतमंद से पालनहार योजना संबंधी आवेदन भराया। जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग तथा विद्युतनिगम ने मौके पर आएं प्रकरणों के निस्तारण हेतु समुचित अग्रिम कार्यवाही कराई। सहकारिता विभाग द्वारा 15 नये समिति सदस्य बनाये गए, 15 क्रेडिट कार्ड जारी किये तथा अवधिपारऋण हेतु एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी तथा फलेग्शिप योजनाओ ं की जानकारी लोगों को दीगई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहा0अभियंता सुधीर मिश्रा ने सरपंच के अनुरोध पर बलाड पंचायत क्षेत्रा में छह सड़कों हेतु 215.45 लाख रूपये का तकमीना शिविरप्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु पेश किया। एक व्यक्ति रतना पुत्रा पूरा द्वारा ग्रामबलाड के ख.नं. 535 पर उसके हक की भूमि में हुए ग्रामपंचायत भवन निर्माण की वज़ह से उसकी एवज़ में मुआवजा अथवा भूमि दिलवाने का शिविर प्रभारी से अनुरोध किये जाने पर ग्रामसंरपंच ने इस संबंध मंे समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सरपंच द्वारा निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत कुशालपुरा गंाव स्थित आंगनबाडी भवन में शौचालय निर्माण स्वीकृति बाबत् प्रस्ताव , तथा पैराफेरी ऐरिया में आबादी भूमि के पट्टे दिलवाने बाबत शिविर प्रभारी व सीईओ से अनुरोध किया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय अरोड़ा की टीम ने शिविर मौके पर 46 बीमार पशुओं का उपचार , 167 का टीकाकरण एवं 101 पशुओं की डिवॉर्मिग कर पशुपालकों कोे राहत दी। शिक्षा विभाग की अधिकारी श्रीमती धीरज ने बताया कि बलाड में प्राथमिक विद्यालय हेतु भूमि आंवटन व खेलमैदान आवंटन हेतु आग्रह किया गया है। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा पेंशन संबंधी 13 आवेदनपत्रा लिये गए , 25 आवासीय पट्टे ज़ारी किये गए, जन्मसंबंधी 18 व मृत्यु संबंधी 8 प्रमाणपत्रा दिये गए, इन्दिरावास योजना संबंधी 8 पूर्णता प्रमाणपत्रा तथा 3 उपयोगिता प्रमाणपत्रा दिये गए। इन्दिरावास संबंधी शेष रहे कुछ प्रकरण मेंअतिशीघ्र प्रमाणपत्रा जारी कराने हेतु पंचायत समिति को निर्देशित किया गया। श्रमकल्याण विभाग की टीम के गोविन्दराम गहलोत ने बताया कि 42 श्रमिकों का कल्याणकारी योजना में लाभान्वित कराने हेतु पंजीयन किया गया। राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार बीएल कासोटिया के निर्देशन में 25 नामान्तरण तस्दीक किये, आठ प्रकरण खातेदारों की रजामंदी से भूमि विभाजन के निपटाएं। सार्वजनिक जनोपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि-आवंटन संबंधी 7 प्रकरणों का शिविर में निस्तारण किया। शिविर की इतनी सारी उपलब्धियों से प्रधान किशन महाराज प्रभावित दिखाई दिये तथा जनोपयोगी एवं सफल बताते हुए सराहनीय बताया तथा कहाकि इस घर आर्इ्र गंगा से ग्रामीणों को निश्चित रूपसे राहत मिलेी है।
पंचायत समिति जवाजा की ग्रामपंचायत मुख्यालय बड़ाखेड़ा (खेड़ाकला) में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 11 जनवरी को शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी जाएगी। यह जानकारी शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने दी।

error: Content is protected !!