9अप्रेल अजमेर संभाग मे सरावगी मोहल्ला स्थित सेठ साहब के मंदिर महापूत जिनालय मे समीति संरक्षक श्रीमति निर्मला जी पांड्या के संयोजन मे भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर नृत्य नाटिका का मंचन किया निर्मला जी के स्वरचित भजनो पर सभी सदस्याओ ने भक्ति की समीति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी व युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी ने माला पहनाकर सम्मानित किया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*