अजमेर । अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 10 साल में अपनी एक भी घोषणा पर अमल नहीं किया है ।
लोकसभा प्रत्याशी चौधरी आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यापक जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभा मे बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र में देश के युवा छात्र महिला किसान मजदूर के विकास के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। कांग्रेस की सरकार आने के बाद संकल्प पत्र के अनुसार हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस कार्य करेगी ।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र केअलीपुरा गोला – जेठाना
कालेसरा दातडा डोडियाना
मकरेडा मांगलियावास लामाना
लीडी बिडिक्च्यावास गोविन्दगढ़ जसवंतपुरा पिचोलिया बुधवाडा रामपुरा डाबला फतेपुरा पगारा मेवाड़िया करनोस भटसुरी
नागेलावआदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर नसीराबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान गुल मोहम्मद हरि धायल प्रकाश वैष्णव रमेश चौधरी मोती गुर्जर धीरा गुर्जर हनुमान धायल आदि ने कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को जीताने का आव्हान किया।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की पंचायतो में माल्यार्पण कर साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की सभओ में ग्रामीण, काश्तकार दूध उत्पादक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।