सर्वोदय कॉलोनी इकाई की सदस्यों ने मंगल गीत गए भक्ति की

महिला महासमिति की युवा संभाग की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा घर-घर मंगलाचार की कड़ी में शांतिनाथ जिनालय में मुन्नी सोगानी द्वारा मंगलाचार किया गया रेनू पाटनी ने बताया की शुरुआत णमोकार मंत्र के पाठ से की गई महावीर भगवान के जन्मोत्सव पर मंगल गीत गए, और पालन झुलाया गया, मधु जैन, अनामिका सुरलाया, बीना गदिया ,प्रिया पाटनी शशि गंगवाल, चिंता मणिगोधा ,अंजु पाटनी , गुण माला गंगवाल , रेणु सौगानी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई सुषमा पाटनी, रेणु पाटनी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!