( लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल – 2024)
‘‘दुर्बल नहीं, सबल हैं हम, मेरे मतदान में है दम’’ के स्लोगन के साथ वर्द्धमान महाविद्यालय की युवा मतदाता छात्राओं ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्राचार्य डाॅ आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने का संदेश दिया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री गिरीश कुमार बैरवा, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती दीपा मिस्त्री, श्रीमती कोमल गुप्ता, आदि के द्वारा डाॅ अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । भारतीय संविधान के निर्माता व दलितों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डाॅ अम्बेडकर ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित करने के लिए महती योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन ई.एल.सी प्रभारी श्रीमती राजकुमारी कुमावत द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य,छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
