निलंबित एसपी मीणा की मेडिकल रिपोर्ट देने की मांग

अजमेर। आम आदमी पार्टी अजमेर ने भ्रष्टाचार के आरोपी पुलिस अधीक्षक  राजेश मीणा के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जवाहरलाल नेहरु आयुर्विज्ञान महाविद्यालय  के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रमोद सारस्वत और और अस्पताल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर अशोक चौधरी को ज्ञापन सौंपा ।जिस पर डॉक्टर अशोक चौधरी ने लिखित में 16 जनवरी 2013 को जवाब उपलब्ध करने की हामी भरी ।

 ज्ञापन देने वालों में कीर्ति पाठक, सरस्वती चौहान, सुशील पाल, राजेंद्र सिंह हीरा, दिनेश गोयल, शेखर मेहरोत्रा, श्रीनाथ पाठक, नील शर्मा, पवन चौहान, मोंटी राठौड़, प्रशांत मिश्रा, ललित शर्मा आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे ।
ज्ञापन में लिखा है कि 

1.आम आदमी पार्टी अजमेर भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट की मांग करती है ।
 2.इस बात पर भी प्रकाश डालने का अनुरोध करती है कि क्यों कर उन्हें जयपुर रेफर  किया गया?
3.उन को जयपुर रेफर करने वाले डॉक्टर का नाम सार्वजनिक किया जाए।
4.राजेश मीणा जी को किस गंभीर बीमारी के चलते जयपुर रेफर किया गया इस का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए ।
5.क्या संभाग के सब से बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में उन का इलाज करने लायक कोई सक्षम डाक्टर नहीं था ?
6.क्या उन के लिए ज़रूरी जांच पड़ताल हेतु मशीने उपलब्ध नहीं थीं ?
7.और यदि नहीं था तो आम जनता के साथ इस प्रकार सेवा में कोताही क्यों बरती जा रही है ?
8.सम्बंधित सक्षम डाक्टर  और मशीनों हेतु क्या आप की ओर से मांग पत्र सरकार को प्रेषित किया गया था ?
9.और यदि मांग पत्र प्रेषित किया गया था तो कब ?
10.कृपया कितने डॉक्टर की पोस्ट खाली हैं और उन को भरने हेतु क्या सरकार को मांग प्रेषित की गयी है इस का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए ।
11.यदि मांग प्रेषित की गयी है तो कब और उस पर सरकार द्वारा क्या जवाब दिया गया इस का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए ।
12.अस्पताल में जनता की जांच हेतु कौन कौन सी मशीन खराब पड़ी हैं /उपलब्ध नहीं हैं -कृपया इस का ब्यौरा उपलब्ध करवाया जाए ।
13.क्या इन मशीनों के लिए सरकार को मांग प्रेषित की गयी थी ? यदि हाँ तो कब और सरकार का इस बारे में क्या जवाब था और वह जवाब कब आया इस की सूचना उपलब्ध करवाई जाए ।
14.सक्षम डॉक्टर /मशीनें न होने की सूरत में क्या अस्पताल प्रशासन/सरकार आम जनता को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित पुलिस अधीक्षक के समान सरकारी खर्चे पर जयपुर भेज रही है या नहीं ?
15.और यदि नहीं तो क्यों नहीं ?
हमें  पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे सक्षम और संवेदनशील व्यक्ति जनता के हितों से जुड़े सवालों का जल्दी से जल्दी जवाब देंगे ।
error: Content is protected !!