अन्नपूर्णा रसोई में 108 व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराया गया

भगवान महावीर के 2550 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के द्वारा चलाए गए विशेष कार्यक्रम 1008 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने के पंचम क्रम में आज गांधी भवन परिसर में स्थित अन्नपूर्णा रसोई में 108व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला जारी है आज के कार्यक्रम के पुण्यार्जक श्री राकेश जी ( राजा बाबु)_ रिंकु जी सेठी परिवार रहे कार्यक्रम में सहयोगी बने एन.एल.जैन जीएसटी विभाग ,राजेंद्र पाटनी,अनिल गंगवाल , राजकुमार पांड्या, संजय सेठी लोक कला संस्थान वाले प्रकाश पाटनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपश्री जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति सुनीता गंगवाल कोषाध्यक्ष , कुसुम जैन कविता सेठी , प्रियांका सेठी व अन्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंतिम सत्र में समापन अवसर पर कल दिनाक 20अप्रैल को गांधी भवन स्थित अन्नपूर्णा रसोई में शेष 100व्यक्तियों का भोजन नि:शुल्क कराया जाएगा । इस तरह दिगम्बर जेन महा समिति का महावीर जयंती से पूर्व बेसहारा वक्तियों को भोजन कराने का लक्ष्य पुरा हो जायगा, एवम अन्तिम सत्र में भी इस दिन दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा वाहनों पर महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो के स्टिकर वाहनों पर लगाए जायेगे।

*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!