*सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि साहित्यकारों के इतनी सुंदर प्रस्तुति से पटल आह्लादित हो गया है।कार्यक्रम की संयोजिका सविता राज ने कई दिनों चली इस प्रतियोगिता को सुंदर एवं सुचारु रूप से चलाया।*
*कार्यक्रम में श्रीराम पर कई साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति आई।एवं प्रस्तुति देने वाले सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । प्रथम, द्वितीय ,एवं तृतीय आने वाले साहित्यकारों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। प्रथम स्थान पर अविनाश बंधु पटना से , द्वितीय स्थान पर पुष्प पालीवाल राजस्थान से ,तृतीय स्थान पर डॉक्टर सुनील कुमार उपाध्याय पटना से रहे ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले साहित्यकार इस प्रकार हैं प्रियंका भूतड़ा उड़ीसा, डॉ रामशरण सेठ छठहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, निवेदिता सिन्हा भागलपुर, डॉ सोनी,डॉ मीना कुमारी परिहार पटना, डॉक्टर प्रतिभा रानी पटना, मुजफ्फरपुर इत्यादि*।