हमारी सांस्कृतिक धरोहर जीवित रहना चाहिए- आचार्य सुनील सागर जी महाराज

आचार्य सुनील सागर जी महाराज आज प्रातकाल नशिया से ढाई दिन का झोपड़ा सांस्कृतिक धरोहर को देखने के लिए 100 से अधिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ निकले दिल्ली गेट दरगाह बाजार होते हुए अचार्य संघ ढाई दिन झोपड़ा स्थल पर पहुंचे और धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर को देखकर आचार्य जी ने कहा की इतिहास गवाह है की किस तरह से हमारे पूर्वजों ने धर्म संस्कृति को बनाए रखा इतिहास के पन्नों को टोला जाए तो हमारी पौराणिक संस्कृति हमारे इतिहास का परिचय दे देगी संस्कृत पाठशाला एवं मंदिर के पौराणिक अवशेष के संकेत आज भी परीदर्शित होते हैं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शशि प्रकाश इंदौर संजय तिवारी तुलसी सोनी आदि साथ थे जैन समाज के सुनील जैन होकर प्रदीप पाटनी आदि भी उपस्थित थे

जगती मंच अजमेर के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के साथ मुनि सम प्रतिष्ठित सागर जी महाराज को याद किया गया बड़ा धड़ा नशिया जी की प्रवचन सभा में आज आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि मुनि सम प्रतिष्ठित सागर जी महाराज ने उत्कृष्ट समाधि मरण को प्राप्त किया त्याग तपस्या संयम की साधना के माध्यम से अपनी देह को त्याग कर प्रभु की शरण प्राप्त कर ली

आज की प्रवचन सभा में आचार्य सुनील सागर जी महाराज के पाद पक्षालन शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुप्रिया अनिल गादिया परिवार को प्राप्त हुआ

सोनी नगर मंदिर के दर्शन
आचार्य सुनील सागर जी महाराज दिनांक 8 मइ प्रातकाल 6:00 बजे दिनांक
छोटे धड़े की नसिया से सोनी नगर जाएंगे वहां दर्शन करने के पश्चात कोटडा भी जाएंगे और प्रातः काल की प्रवचन सभा 8:30 बजे बड़ा धड़ा नसिया जी में होगी

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!