राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,सकारात्मक रही वार्ता

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष शक्ति सिंह गॉड के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में प्रतियोगी परीक्षाओं से मुक्त रखने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने बताया कि शिक्षक वर्ष भर चुनाव, सर्वेक्षण, परीक्षाएं, जनगणना, पोलियो दवा , बी एल ओ ,सहित अनेको गैर शैक्षणिक कार्यों में व्यस्त रहते एवम कई शिक्षक दूसरों जिलों में पदस्थापित है ऐसे में शिक्षकों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में परीक्षा से मुक्त रखना चाहिए या कुल स्टाफ को तीन चरणों में पाबंद करके ड्यूटी लगवायी जाये ताकि शेष रहे स्टाफ़ को राहत मिल सके ।
अध्यक्ष सुरेंद सिंह गुर्जर ने बताया की आज सियाराम शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर
शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगो को अवगत करवाया जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण जल्द करने का आश्वासन दिया
व्यावसायिक शिक्षा को प्लेसमेंट एजेंसी से मुक्त करने की मांग रखी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान जिला मंत्री जितेंद्र परमार, सभा अध्य्क्ष सहदेव सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, कृष्णकांत रघुवंशी, भँवर लाल जाट, रफीक मोहम्मद, बाबूदीन ख़ान,नीलम कुमारी , रंजिता कनौजिया, अरुणा सैनी, तनुजा करारिया, सुनीता शर्मा, रेखा मीणा, रश्मी सोनी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!