श्री अमरापुर सेवा घर में कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण का पाचवां बैच रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

अजमेर. 08 मई, ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में 423, खेल मैदान के सामने, कोटडा, अजमेर पर दिनांक 12 मई 2024 को सायं 5 बजे निःशुल्क कम्प्यूटर शिविर के पाचवां बैच प्रारम्भ किया जा रहा है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर का ज्ञान हर बच्चे व नागरिकों को हो, इसके लिए कम्प्यूटर की कक्षाएं में बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व में सफल चार बैच पूर्ण किए जा चुके है, पाचवां बैच 13 मई से नियमित रूप से कम्प्यूटर कक्षाएं सायं 6.00 से 7.00 बजे तक रहेगी। इच्छुक प्रशिक्षार्थी रजिस्ट्रेशन कराने हेतु अपने साथ पूर्व मार्कशीट, फोटो, आधार कार्ड लेकर प्रगति नगर कार्यालय पर 10 से 5 बजे तक करा सकते है।
सचिव शंकर बदलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धाश्रम पर नियमित सेवाओं के साथ निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का समय दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक चल रहा है। युवक-युवतीयों व महिलाओं को अपने पैरो पर खड़े करने का मूल उद्देश्य है, जो र्स्टाट अप की श्रेणी में भी आता है। बालिकाओं को शादी के पश्चात सिलाई, बुनाई, कढ़ाई व्यवसाय का एक अंग बन चुका है। आप घर बैठे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्ति कर सकते है। सिलाई एक ऐसा व्यवसाय है जिसे किसी भी स्थान पर कर सकते है।

शंकर बदलानी
मो. 7014538090

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!