भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

आचार्य १०८ सुनीलसागरजी महाराज के 41 पिच्छी संघ सानिध्य में 9 से 13 मई भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 9 से 10 मई गुफा मन्दिर, सरावगी मौहल्ला, अजमेर एवं 11 से 13 मई विद्यासागर तपोवन, छतरी योजना, अजमेर में आयोजित होगा।
पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि गुफा मन्दिर दिगम्बर जैन समाज का ऐतिहासिक मन्दिर है। सरावगी मौहल्ला जहां पर प्रमुख रूप से जैन समाज निवास करता था वहाँ पर आयोजित यह वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सम्र्पूा अजमेर जैन समाज के लिए हर्ष का विषय है। आचाार्य सुनिलसागरजी महाराज 9 मई को प्रात:काल 6.30 बजे नसियांजी से विहार कर गुफा मन्दिर सरावगी मौहल्ला पहुँचेगें। कार्यक्रम में घट यात्रा, वेदी शुद्धि के साथ-साथ आचार्य श्री के प्रवचन भी होंगे। दोपहर में 1.00 बजे यागमंडल विधान पंडित कोमलचंद्र शा ी के निर्देशन में होगा।
दिनांक 10 मई को प्रात: हवन व वेदी उद्घाटन के पश्चात श्रीजी विराजमान होगें। आचार्य सुनीलसागरजी महाराज के सान्निध्य में सम्पूर्ण कार्यक्रम हो रहे है। पंचायत के मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि 11 मई को बड़ा धड़ा नसियांजी से ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा प्रात: 6.30 बजे बडा धड़ा नसियांजी से प्रारंभ होकर बजरंगगढ़, चौपाटी, मित्तल चैम्बर, पाश्र्वनाथ कॉलोनी, छतरी योजना होते हुए विद्यासागर तपोवन पहुँचेगी। जुलूस को भव्य रूप देने हेतु किशनगढ़ जैन समाज का रथ भी अजमेर पहुँच रहा है। इसके अलावा अजमेर सिविल लाइन्स, बीर समाज का रथ भी जुलूस में सम्मिलित होगा। इस शोभा यात्रा में 11 श्रीजी भगवान रथ पर विराजमान होंगे। बैड-बाजे बग्गी के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है। आचार्य सुनीलसागरजी महाराज 41 पिच्छी के साथ जुलूस में शोभायमान होंगे। किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर, केकड़ी के महानुभाव भी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है।
संस्कृति विरासत में मिला करती है – आचार्यश्री सुनिलसागर
आज आचार्यश्री सुनिलसागरजी महाराज ने कहा कि संस्कृति विरासत में मिला करती है। हम कितनी सुरक्षा कर पाते है यह हमारी कत्र्तव्यपरायणता एवं हमारें संस्कारों पर निर्भर करता है। विश्व में तनाव बढ़ रहा है। हिंसा बढ़ रही है। हमें रोकने का प्रयास करना चाहिए। बेजुबानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उनकी रक्षा का दायित्व सबको मिलकर उठाना चाहिए। भगवान महावीर का संदेश जीओ और जीने दो की सार्थकता आज आवश्यक है। इन सिद्धांतो के माध्यम से देश व समाज नई उचाईयाँ प्राप्त कर सकते है। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि आचार्य श्री 9 मई को प्रात: गुफा मन्दिर, सरावगी मौहल्ला के लिये प्रस्थान करेंगे। आज सभा में दीप प्रज्जवलन मनोज रूपश्री मोडासीया एवं पाद प्रक्षालन का लाभ प्रकाशचंद विकास विशाल बड़जात्या परिवार ने लिया।
आज सभा में सर्वधर्म समाज के महानुभाव भी उपस्थित हुए उन सभी ने जीओ और जीने दो विषय पर आचार्यश्री के समक्ष तत्त्वचर्चा की।
संदीप बोहरा अजमेर
मो. 9166944296

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!