दिव्यांगो के अभिभावकों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया

अजमेर 8 मई 2024 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास अजमेर द्वारा सम्मिलित दिव्यांगजन उदय समूह की त्रैमासिक बैठक आंगनबाड़ी केंद्र शिशाखान नवाब का बेड़ा मे महिला बाल विकास विभाग से डिप्टी डायरेक्टर श्री मति तारामति वैष्णव और एल एस मंजीत कंवर, और वार्ड पार्षद विक्रम तंबोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजना से दिव्यांग जनों को जोड़ना उनको आ रही चुनौतियां को जानना व समाधान करना, दिव्यांगजनों की सहायता करना , दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया, पेंशन अप्लाई, बस पास, रेल पास बनाने की प्रक्रिया, आस्था कार्ड की पात्रता और फायदे बताए गए, कम्युनिटी मोटीवेटर फॉर हेल्थ आशा जांगिड़ और कम्युनिटी मोटीवेटर मेंस्ट्रीम बाबूलाल सारसर ने अर्ली आईडेंटिफिकेशन और इंटरवेंशन के बारे में चर्चा की गई जिसमें ये बताया गया कि ये एक प्रणाली है जो शिशुओं और बच्चों को विकास संबंधी देरी या अक्षमताओं में मदद करती है l इसमें योग्य शिशुओं और बच्चों को बुनियादी और नए कौशल सीखने में मदद करने पर केंद्रित है जो आमतौर पर जीवन के पहले 3से5 वर्षों के दौरान विकसित होते हैं इस प्रक्रिया में बच्चे के विकास के क्षेत्र को जांचा जाता है और उन्हें आवश्यक सहायता और सेवाओं के लिए पुनः निर्देशित किया जाता है
साथ ही दिव्यांगो को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और बालविवाह नहीं करने का संदेश दिया गया डिप्टी डायरेक्टर तारामति वैष्णव ने अभिभावकों से मीटिंग के बारे मे फ़ीड बेक लिया गया की आपको मीटिंग में आना कैसा लगता है आना चाहिए या नहीं सभी अभिभावकों ने बताया की मीटिंग में आना चाहिए और अच्छा लगता है हर बार नई चीजें सीखने को मिलती हैं आज की उदय बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती मौर्य, निर्मला देवी, विमला देवी का विशेष योगदान रहा अंत में धन्यवाद के साथ मीटिंग का समापन किया गया

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!