अजमेर ! गुरूवार ! 9/5/24 ! गर्मी में बेजुबान पक्षियों का ख्याल रखने की भावना द स्मार्ट अजमेरियन संस्था के हर सदस्य के मन मे हमेशा रही है और इसके लिए निरंतर कार्यरत भी है संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए संस्था द्वरा हर वर्ष अनेक जगहों पर दाना पात्र व जल पात्र की व्यवस्था निरंतर की जाती रहीं है इसी कड़ी में इस वर्ष संस्था द्वारा दाना व जल पात्र के साथ साथ पक्षियों के लिए घास के बने सुरक्षित घरौंदे की भी व्यवस्था की गई है आज राजा साइकल स्थित रलवे गार्डन, फ्रेजर रोड स्थित ओफीसर क्लब के सामने रेल गार्डन व फ्रेजर रोड पर संस्था ने 30 घरौंदे पेड़ो पर लगाये ताकि दान-पानी के पश्चात पक्षियों को धूप से बचने व विश्राम के लिए भी स्थान मिल सके।
आज इस कार्य मे संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ,मनीष सेन,हरिराम कोढवानी ,कशिश बायला मौजूद थे
