सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती का मुख्य समारोह 2 जून को

खेलकूद, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं पुष्पाजंलि होगें कार्यक्रम

अजमेर 09 मई। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ विदेशी विधर्मी आक्रांताओं से जीवन र्पयन्त संघर्ष करते हुए अपने जीवन की आहुति देने वाले, वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश के अवसर पर मनाई जायेगी। इस संदर्भ में सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की बैठक रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित कर खेलकूद, संगोष्ठी, मुख्य आयोजन व पुष्पाजंलि के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 01 जून को सांय 5 बजे संगोष्ठी का आयोजन राजपूताना संग्रहालय, नया बाजार में किया जायेगा, जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर मुख्य समारोह 2 जून 2024 रविवार को सांय 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम करते हुये तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अजमेर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोहं मनाया जाएगा। 03 जून को प्रातः 6ः30 बजे पुष्पाजंलि स्मारक पर आयोजित की जायेगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी।ं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन करणी स्पोटर्स शूटिंग एकडमी के तत्वावधान में 23 मई को चन्द्रवरदाई नगर स्थित एकडमी रैंज पर किया जायेगा। इसके आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड के अनुूसार इसमें 100 से 150 प्रतियोगी भाग लेगें।
हिलव्यू टेनिस एकडमी राजपूत हॉस्टल कुंदन नगर के तत्वावधान में 27 से 31 मई तक सम्राट पृथ्वीराज चौहान हिलव्यू टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान के अनुसार इसमं 8 पुरूष व महिला वर्ग के मुकाबले होगंे।
सभी कार्यक्रमांें में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहता है।

बैठक में सम्पत सांखला, कंवल प्रकाश, विनीत लोहिया, डॉ. अरविंद पारीख, शिव प्रसाद गौतम, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, डॉ. राजू शर्मा, रामस्वरूप कुड़ी, पुरूषोतम तेजवानी, विक्रम सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, जितेन्द्र कुमार जोशी सहित समारोह समिति के बंधु उपस्थित थे।

सम्पत सांखला
समन्वयक
9414003177

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!