बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 11 मई 2024 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर काॅलेज विषेश शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय इण्टरनल सेमीनार का आयोजन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के बैनर तले किया गया । सेमीनार का विषय बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण रहा । सेमीनार का षुभारम्भ श्रीमान अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) श्रीमान तरूण शर्मा (अति.निदेशक) डाॅ. भगवान सहाय षर्मा, उपनिदेषक (एच.आर. डी) एवं सागर काॅलेज फेकल्टी श्रीमती पदमा चैहान, आदि द्वारा संस्था संस्थापक स्व0 सागरमलजी कौशिक एवं मां सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया गया । सेमीनार के मुख्य वक्ता नानूलाल प्रजापति(उपनिदेशक-आजीविका एवं बाल अधिकार) द्वारा बाल अधिकार व बाल संरक्षण के बारे में बताया गया जिसमें मुख्यतः 4 अधिकारों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई साथ ही बच्चों से संबंधित बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण व अन्य मुद्दों के बारे में बताया साथ ही बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम व हानियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही बच्चों से संबंधित कानूनों के बारे मे बताया गया जिसके अंतर्गत किशोर न्याय (देखभाल व संरक्षण) अधिनियम-2015, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोक्सो) आदि कानूनों के बारे में जानकारी दी तथा बाल कल्याण समीति व चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के बारे में बताया गया ।
सेमीनार का संचालन डाॅ. भगवान सहाय षर्मा द्वारा किया गया इस सेमीनार मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर काॅलेज के 90 प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं डाॅ. मयंक रंगा, ज्योति अरोडा, प्रियंका मेघवाल, विक्रान्त बोयत, दीपक जोरम, ज्येाति मंडरावलिया कार्यक्रम में मौजूद रहे । अन्त में डाॅ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!