विगत 8 माह से नहीं मिला भुगतान, कॉर्डिनेटर करते हैं परेशान जॉब से भी हटवाया चहते को दे रहे नियुक्ति, शिक्षक संघ सियाराम आया व्यावसायिक शिक्षकों के हित में
अजमेर: सरकार राजकीय विधालयी विधार्थीयो को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से हुनर देकर रोजगार देना चाहती है तो एजेंसियां योजना का क्रियान्वन नहीं कर पा रही है। एजेंसियां नियुक्त प्रशिक्षकों का भुगतान 8 माह से नहीं कर रही है , कॉर्डिनेटर प्रशिक्षकों को बेवजह मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे ।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष शक्ति सिंह गॉड ने बताया कि कुशल व्यावसायिक शिक्षकों को बेवजह जोब हटाकर चहते को नियुक्ति देने का धंधे का हम चलने नहीं देंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने आज सभी व्यावसायिक शिक्षकों को न्याय हेतु प्रेरित कर शिक्षको की परेशानियों को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय उपस्थित होकर अधिकारी को समस्याओं से अवगत करवाया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि ने समस्याओं को नोट कर मामले की जांच का आश्वासन दिया।
