सम्राट पृथ्वीराज चौहान समिति व्यवस्था बैठक कल बुधवार 15 मई को

अजमेर 14 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा 858 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में बुधवार, 15 मई को शाम 6 बजे रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड़ पर बैठक रखी गई है, जिसमें कार्य विभाजन व कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी। जिसमें समारोह समिति के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेगें।
सभी कार्यक्रमांें में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

सम्पत सांखला
समन्वयक
9414003177

error: Content is protected !!