श्री वर्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा बुधवार को “समर मेकअप लुक” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के समर बीच लुक का मेकअप किया।
थीम आधारित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने क्रमशः गोवा, बाली, मालदीव, ग्रीस, वियतनाम, मॉरीशियस, इटली व ब्राज़ील बीच स्थान के अनुरूप लुक किया ।
जिसमें प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या छीपा, मेघा मेघवाल द्वितीय स्थान पर मनीषा लालवानी, यIशिका भोजवानी, तृतीय स्थान पर कविता कुमारी रही।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ने छात्राओं की मेकअप कला की प्रशंसा की व भविष्य में अपनी इसी कला के द्वारा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
अकादमिक प्रभारी डा. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं के संपूर्ण समर लुक को बारीकी से परख कर छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सीमा जैन, रितु प्रजापति व पूजा कांजानी ने निभाई।
इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, सुमन अग्रवाल, प्रियंका मंगरोला,सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।